Indian cricket team displayed yet another clinical show as they defeated Sri Lanka by 78 runs in the third Twenty20 International at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on Friday (January 10) and with this win, the hosts claimed the series 2-0. powered by Rubicon Project India posted a mammoth 201/6 in stipulated 20 overs after Sri Lanka captain Lasith Malinga won the toss and invited his Indian counterpart Virat Kohli to bat first.
भारत ने श्रीलंका को पुणे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में 78 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई. बताते चलें कि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा.
#TeamIndia #SriLanka #ViratKohli #NavdeepSaini